top of page

AAP विधायकों के मास्क पहनकर प्रदर्शन पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का हमला, बोले– “चेहरा ढकने से सच्चाई नहीं छिपेगी”

  • Writer: Lucky Kumar
    Lucky Kumar
  • 1 day ago
  • 2 min read


दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर प्रदूषण का मुद्दा केंद्र में आ गया है। दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों द्वारा मास्क पहनकर किए गए प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि AAP विधायक चेहरा ढककर अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकते और न ही दिल्ली की जनता के सामने सच्चाई छिपा सकते हैं।


“11 साल से दिल्ली को जहरीली हवा दी गई” – सिरसा


मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले 11 वर्षों से दिल्ली की जनता को प्रदूषित हवा की समस्या दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर साल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यही कहते रहे कि अगले साल प्रदूषण की समस्या पूरी तरह ठीक हो जाएगी, लेकिन जमीनी हकीकत आज भी वही है।


सिरसा ने कहा, “AAP सरकार ने सिर्फ वादे किए, लेकिन समाधान के नाम पर कुछ नहीं हुआ। दिल्ली की जनता हर साल जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है।”


मास्क पहनकर प्रदर्शन पर सवाल


AAP विधायकों द्वारा विधानसभा परिसर में मास्क पहनकर किए गए प्रदर्शन को लेकर सिरसा ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह केवल दिखावा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मास्क पहनकर प्रदर्शन करने से उनकी नाकामियां नहीं छिप सकतीं।


उन्होंने कहा, “अगर AAP को सच में प्रदूषण की चिंता होती, तो पिछले 11 साल में ठोस कदम उठाए जाते। आज जब सरकार खुद प्रदूषण पर चर्चा करना चाहती है, तब विपक्ष विधानसभा से भाग रहा है।”


प्रदूषण पर चर्चा से क्यों भाग रहा विपक्ष?


मंत्री सिरसा ने दावा किया कि यह पहली बार है जब दिल्ली सरकार प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर खुलकर चर्चा करना चाहती है। इसके बावजूद विपक्ष ने सदन में चर्चा से दूरी बना ली।


उन्होंने विपक्ष की नेता आतिशी से सीधा सवाल करते हुए कहा, “मैं नेता प्रतिपक्ष आतिशी से आग्रह करता हूं कि प्रदूषण पर चर्चा जरूरी है। इससे भागिए मत। दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि आप चर्चा से क्यों भाग रहे हैं।”


अरविंद केजरीवाल पर भी साधा निशाना


मंत्री सिरसा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हर साल वही बयान दोहराया जाता है कि अगली बार प्रदूषण नहीं होगा, लेकिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने विज्ञापन और राजनीति में ज्यादा ध्यान दिया, जबकि प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस नीति की कमी रही।


दिल्ली की जनता में बढ़ता गुस्सा


दिल्ली में हर साल बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम जनता में नाराजगी बढ़ती जा रही है। सर्दियों के मौसम में स्मॉग, स्कूलों की छुट्टियां, बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर असर – ये सभी मुद्दे अब रोजमर्रा की समस्या बन चुके हैं। ऐसे में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच जनता ठोस समाधान की उम्मीद कर रही है।


विधानसभा सत्र में प्रदूषण बना बड़ा मुद्दा


दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान प्रदूषण को लेकर चल रही तनातनी ने साफ कर दिया है कि यह मुद्दा आने वाले दिनों में राजनीतिक बहस का केंद्र बना रहेगा। सत्ता पक्ष जहां पिछली सरकारों पर जिम्मेदारी डाल रहा है, वहीं विपक्ष मौजूदा सरकार पर सवाल उठा रहा है।


Comments


bottom of page