top of page

Pahalgam Terror Attack: 'मैं भेलपूरी खा रही थी तभी आतंकी आए, मेरे पति से नाम पूछा और...', महिला ने सुनाई दर्दभरी कहानी

  • Writer: Pawan Soni
    Pawan Soni
  • Apr 23
  • 2 min read

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हैं. इस हमले को लेकर कई चश्मदीद महिलाओं ने जानकारी दी है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक असहाय महिला रोते हुए अपने पति को बचाने की गुहार लगा रही थी. पीड़िता ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकियों को गोलियां चलाते हुए देखा था. वीडियो में महिला कहते हुए दिख रही है कि कृपया मेरे पति को बचा लो. उन्हें बार-बार विनती करते हुए सुना जा सकता है, महिला की आंखों में आंसू होने के कारण उनके बाकी शब्द स्पष्ट


ree

नहीं हैं. 

'मेरे पति से नाम पूछा और सिर में गोली मार दी'

वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को महिला को समझाने की कोशिश करते हुए सुना जा सकता है जबकि वो हालात के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में खून से लथपथ दो आदमी जमीन पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. 

पहलगाम हमले की जानकारी देते हुए एक और पीड़िता ने बताया कि वो उस वक्त भेलपूरी खा रही थी, महिला ने बताया, 'बंदूकधारी ने मेरे पति से नाम पूछा और सिर में गोली मार दी.' एक अन्य महिला, जो गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की देखभाल कर रही थी. उन्होंने हताश होकर लोगों से मदद मांगी. महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'सर कृपया मदद मांगें.' 

टूरिस्टों पर ये आतंकी हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ है. कुछ घायलों को स्थानीय लोग अपने खच्चरों पर लादकर नीचे लाए. 12 घायल पर्यटकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सालों तक आतंकवाद से जूझने के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

Comments


bottom of page