केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में शुक्रवार को तीन बड़े फैसलों को मंजूरी दी गई, जिनका सीधा प्रभाव देश की प्रशासनिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और किसानों पर पड़ेगा। इन फैसलों में 2027 की जनगणना के लिए भारी-भरकम बजट , कोयला लिंकेज नीति में बड़ा सुधार , और खोपरा (सूखा नारियल) के लिए नए MSP की नीतिगत मंजूरी शामिल है। आइए समझते हैं इन तीनों फैसलों का महत्व और संभावित असर— 1. 2027 जनगणना के लिए 11,718 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कैबिनेट ने देश की अगली जनगणना के लिए 11,718 करोड़ रुपये के बज