इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन हंगामा: देशभर के एयरपोर्ट बने बस स्टैंड, यात्रियों का गुस्सा चरम पर
- Lucky Kumar
- 1 day ago
- 1 min read
इंडिगो फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल होने से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोलकाता समेत देशभर के बड़े एयरपोर्ट्स का हाल बस स्टैंड जैसा हो गया। एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का ऐसा माहौल दिखा कि यात्रियों को समझ ही नहीं आया किससे मदद मांगें, क्या पूछें और कहां जाएं। कई लोग कंफ्यूजन में घंटों फर्श पर बैठे नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में यात्री रोष जताते दिखे—कह रहे हैं कि वे घर तो जाना चाहते हैं, लेकिन एयरलाइन ने उनके बैग पहले ही ले लिए हैं, इसलिए फंसे हुए हैं।बीती रात DGCA ने इंडिगो को शो-कॉज नोटिस जारी कर कड़ा रुख दिखाया, जबकि सरकार ने बढ़ते हवाई किरायों पर लगाम लगाने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। ताज़ा अपडेट के मुताबिक, इंडिगो का दावा है कि 95% रूट्स पर ऑपरेशन सामान्य हो चुका है। हालांकि, इस संकट ने लोगों की ज़िंदगी पर गहरा असर डाला है—किसी का इंटरव्यू छूट गया, किसी की महत्वपूर्ण मीटिंग; कोई परीक्षा नहीं दे सका, तो कोई अपने ही रिसेप्शन में पहुंचने से चूक गया।रात तक खबर आई कि लगभग सभी बड़े एयरपोर्ट्स पर स्थिति में सुधार कर लिया गया है और तस्वीरें भी जारी हुईं। वहीं, इंडिगो के CEO को भी शो-कॉज नोटिस थमा दिया गया है। यात्रियों का गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ है और कई लोग एयरलाइन के खिलाफ क्लास एक्शन की मांग कर रहे हैं। 3 दिसंबर से शुरू हुए इस संकट में अब तक 2000 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं।




Comments