IndiGo संकट गहराया: 7 दिनों से उड़ानें प्रभावित, सैकड़ों फ्लाइट्स रद्द – यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
- Lucky Kumar
- 15 hours ago
- 1 min read
देश के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर IndiGo की उड़ान सेवाएं पिछले एक हफ्ते से पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई हैं। लगातार देरी, रद्दीकरण और ऑपरेशन्स में गड़बड़ी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सातवें दिन भी हालात जस के तस रहे और एयरपोर्ट्स पर IndiGo के यात्रियों की भीड़ गुस्से और बेबसी के साथ दिखाई दी।
एयरलाइंस की ओर से स्थिति नियंत्रित करने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन सोमवार को स्थिति और गंभीर हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर के विभिन्न हवाई अड्डों से करीब 350 IndiGo उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। कई फ्लाइट्स घंटों तक विलंबित रहीं, जिससे कनेक्टिंग फ्लाइट्स वाले यात्रियों की परेशानियां और बढ़ गईं।
एयरपोर्ट्स पर बड़ी संख्या में यात्री लंबे समय तक बिना अपडेट और बिना स्पष्ट जानकारी के इंतज़ार करते दिखे। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जताते हुए बताया कि ग्राउंड स्टाफ भी समय पर सही जानकारी नहीं दे पा रहा है।
लगातार सात दिनों से जारी इस अव्यवस्था ने इंडिया की सबसे बड़ी एयरलाइन के संचालन पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि IndiGo ने कहा है कि वे स्थिति को सामान्य करने के लिए हर स्तर पर काम कर रहे हैं, लेकिन यात्रियों की मुश्किलें फिलहाल कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं।




Comments