top of page

Bigg Boss 19 खत्म, अब दर्शकों की नजरें ‘खतरों के खिलाड़ी’ पर—फरहाना भट्ट का बड़ा खुलासा आया सामने

  • Writer: Lucky Kumar
    Lucky Kumar
  • 7 hours ago
  • 1 min read

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का रोमांचक सफर आखिरकार खत्म हो गया है। शो को उसका विनर मिल चुका है और ग्रैंड फिनाले के बाद अब दर्शकों की नजरें एक और लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ पर टिक गई हैं। हर साल स्टंट, एडवेंचर और भरपूर मनोरंजन से भरा यह शो लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करता है। इसी बीच शो के फैन्स के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है—रोहित शेट्टी जल्द ही इसका नया सीजन लेकर टीवी पर लौटने वाले हैं।


इस बीच, फरहाना भट्ट ने एक खास इंटरव्यू में अपने आने वाले प्लान्स पर बात की और खुलकर बताया कि बिग बॉस के बाद वह किस शो में हिस्सा लेना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनका अगला टारगेट ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ है। फरहाना ने ना सिर्फ इस शो में अपनी दिलचस्पी जताई, बल्कि यह भी खुलासा किया कि उन्हें रोहित शेट्टी के शो का ऑफर भी मिल चुका है।


उन्होंने कहा—“मैं हमेशा से ‘खतरों के खिलाड़ी’ करना चाहती थी। अगर सब ठीक रहा, तो मैं इस शो का हिस्सा जरूर बनूंगी।”


फरहाना के इस बयान के बाद फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है, क्योंकि बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी में उनका एंट्री लेना एक बड़ा आकर्षण साबित हो सकता है। अब देखना यह है कि क्या फरहाना वाकई इस हाई-ऑक्टेन स्टंट शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं या नहीं।


ree

Comments


bottom of page