सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने निवेशकों को झटका दिया। ओपनिंग बेल बजते ही भारतीय मार्केट दबाव में आ गया और दोनों प्रमुख इंडेक्स—सेंसेक्स और निफ्टी—लाल निशान में सरकते दिखाई दिए। BSE का 30 शेयरों वाला Sensex 300 अंक से अधिक टूटकर कारोबार करता नज़र आया, जबकि NSE का Nifty भी 100 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ खुला, जिससे शुरुआती माहौल ही कमजोर हो गया। IndiGo का शेयर ओपनिंग में ही ढह गया आज के ट्रेड में सबसे बड़ी गिरावट एयरलाइन कंपनी IndiGo के शेयर में देखने क