देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने हाल ही में फ्लाइट डिले और रद्द होने की समस्या से जूझ रहे यात्रियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इंडिगो अब उन यात्रियों को 10,000 रुपए का वाउचर (Compensation Voucher) देगी, जिन्होंने हाल के दौरान अपनी यात्रा में देरी, रद्द होने या अन्य असुविधाओं का सामना किया है। यह निर्णय एयरलाइन द्वारा यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने और उनके विश्वास को कायम रखने के उद्देश्य से लिया गया है। परेशानी का कारण — फ्लाइट संकट और देरी हाल के महीनों में