अंतरिक्ष में लगातार हो रही गतिविधियों के बीच एक बार फिर पृथ्वी के लिए एस्टेरॉयड अलर्ट जारी किया गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने जानकारी दी है कि पृथ्वी के पास से तीन एस्टेरॉयड गुजरने वाले हैं, जिन पर वैज्ञानिकों की कड़ी नजर बनी हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल इनसे धरती को कोई बड़ा खतरा नहीं बताया गया है। 🌌 कौन-कौन से एस्टेरॉयड हैं निगरानी में? नासा के अनुसार, जिन तीन एस्टेरॉयड को ट्रैक किया जा रहा है, उनके नाम हैं: 2025 XT4 2025 XV1 2010 WR7 ये